जलजमाव से जनजीवन ठप, अभी और होगी बारिश, पढ़िए मौसम अपडेट
पटना : मानसून ने अंतिम चरण में अपनी दमदार उपस्थिति से लोगों को असहाय होने का एहसास करा दिया है। पिछले तीन से हो रही लगातार वर्षा के कारण राजधानी पटना में अधिकतर स्थानों पर जलजमाव हो गया है। इस कारण लोगों का घर से निकलना कठिन हो गया है। पूर्वी पटना के क्षेत्र व बोरिंग रोड से सटे एसके पुरी मोहल्ले में तो लोगों के घर में पानी घुस गया है।
राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में चार फीट तक पानी सड़कों पर बह रहा है। स्कूटी और बाइक चलाना भी संभव नहीं है। कहीं—कहीं तो कार की खिड़की तक पानी आ गया है।
जलजमाव से भारी तबाही के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन दिनों तक ऐसी ही बारिश की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र से जारी ताजा अपडेट के अनुसार, रविवार, सोमवार और मंगलवार तक बारिश होगी। बुधवार (02 अक्टूबर) से बारिश से थोड़ी राहत मिलगी। लेकिन, उसके बाद भी अगले चार दिनों तक हल्की बारिश के आसार रहेंगे। (देखें तस्वीर) सप्ताह भर लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत है। इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी ने सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने सभी अधिकारियों की छुट्टी भी रदद् कर दी है।
उधर, एक्युवेदर ने भी संभावना व्यक्त किया है कि पटना व उसके आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक लगातार बारिश, वहीं 10 अक्टूबर तक हल्की बारिश होगी। न्यूनतम तापमान गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस हो गया है।
https://www.accuweather.com/en/in/patna/202349/daily-weather-forecast/202349
वेदर डॉट कॉम के अनुसार, सोमवार तक लगातार बारिश तथा उसके बाद अगले एक सप्ताह तक छिटपुट बारिश की संभावना है।
https://weather.com/en-IN/weather/tenday/l/86d96e8151b4ef893c23c18ada030c76f3c3307e202dbcd071ac74d4eae3f851