जलजमाव पर बड़ी कार्रवाई, वुडको एमडी और पटना कमिश्नर समेत 8 IAS बदले

0

पटना : बिहार में एक फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पटना डूबाने के जिम्मेदार माने जा रहे नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और बुडको के एमडी का तबादला कर दिया गया है। कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना में जलजमाव को लेकर चर्चा में आए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद का तबादला कर दिया गया है। पटना के कमिश्नर आनंद किशोर को भी उनके पद से हटाते हुए संजय अग्रवाल को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं आनंद किशोर को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद को अब विज्ञान और प्रोवैधिकी विभाग के प्रधान सचिव बनाया गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बुडको के एमडी रहे अमरेन्द्र प्रसाद सिंह का तबादला करते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पटना का प्रशासक बनाया गया है। चन्द्रशेखर सिंह को बुडको के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रदीप कुमार झा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है। हरजोत कौर को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव से हटाकर खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को पटना कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here