पटना : पटना में हुए जलजमाव पर लगातार घिरती जा रही बिहार सरकार ने पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर समेत आधा दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले को जलजमाव के दोषियों पर कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। किसी बड़ी घटना के बाद अफसरों के रुटीन तबादले को कार्रवाई मान लिया जाता है। यही मंगलवार को हुआ।
इसमें पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है, वहीं परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को पटना कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद को विज्ञान एवं प्रवैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। वे संससदीय कार्य विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
आनंद किशोर अब नगर विकास एवं आवास विभाग के नए सचिव होंगे। वे पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी के प्रभार में भी रहेंगे।
पीएचईडी के विशेष सचिव प्रदीप कुमार झा को आईपीआरडी का निदेशक बनाया गया है। बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह को स्थानांतरित करते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासक बनाया गया है। उनकी जगह चंद्रशेखर सिंह को बुडको का नया एमडी बनाया गया है।