Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

जल्द शुरू होगी उत्कृष्ट विधायक चुने जाने की प्रक्रिया, 30 जून तक उपलब्ध करानी होगी जानकारी

पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 17वीं बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों में से उत्कृष्ट विधायक चुने जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए बिहार की जनता से अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यों द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों का पूरी प्रमाणिकता के साथ उल्लेख करते हुए संबंधित जानकारी अपने आवेदन तथा प्रामाणिक वीडियो के साथ 30 जून, 2022 तक सभा सचिवालय के आईटी सेल कमरा नंबर 108 में डाक द्वारा प्राप्त कराने अथवा ईमेल आईडी [email protected] पर उपलब्ध कराने की अपील की है।

साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट विधायकों के चयन के लिए जनता से सुझाव भी मांगा है। सिन्हा ने कहा कि जनता द्वारा दिए गए सुझाव, आवेदन और वीडियो का सम्यक परीक्षण करने के बाद एक समिति का गठन कर उत्कृष्ट विधायक के चयन की प्रक्रिया को शीघ्रता से आगे बढ़ाया जाएगा। उत्कृष्ट विधायक के चयन होने से सदन तथा सदन के बाहर भी अन्य सदस्यों के मन में बेहतर करने की लालसा जगेगी, जिससे अंततः बिहार की 12 करोड़ जनता का भला होगा और यही तो लोकतंत्र का वास्तविक उद्देश्य है। अच्छा कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाना, उन्हें संरक्षित और सुरक्षित करना भी हमारा पुनीत करतव्य है।

सिन्हा ने कहा कि जो सदस्य अपने अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सबसे अधिक गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करायेंगे, उन्हें बतौर विधानसभा अध्यक्ष वे सम्मानित भी करेंगे। ऐसा करने से राज्य में विकास को गति देने के लिए एक बेहतरीन माहौल बनेगा।

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 17वीं बिहार विधान सभा के गठन के पश्चात विगत डेढ़ साल में बहुत से अच्छे कार्य हुए हैं, सदस्यों की गंभीरता और जनता के प्रति सजगता तथा सरकार की संवेदनशीलता से सदन में प्रतिदिन लगभग शत-प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो रहे हैं। हम सब जनता का विश्वास जीतने कर सदन में आते हैं, लिहाजा हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम जनता का विश्वास पर खरा उतरें। उत्कृष्ट विधायक चयन योजना शुरू होने पर इसका सकारात्मक असर सड़क से सदन तक पड़ेगा।