Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

जल जीवन हरियाली : सारण में सीएम ने कई योजनाओं की हकीकत परखी

एकमा/छपरा (सारण) : जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण के तहत रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण के एकमा पहुंचे। यात्रा के चौथे चरण के तहत वे सबसे पहले वैशाली गए जहां जिले के देसरी प्रखंड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रुट व जल संचयन योजना का अवलोकन किया।
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार का आगमन हवाई मार्ग से सारण की तिलकार छपिया की धरती पर हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण जिले के एकमा प्रखंड के छपिया गांव के चंवर में महत्वाकांक्षी “जल जीवन हरियाली” के तहत किसानों द्वारा विकसित किये गए तालाब, पक्षी विहार, गाय पालन, पशु पालन, मत्स्य पालन के लिए हेचरी प्लांट, बत्तख पालन, तालाब के सौंदर्यीकरण, पौधरोपण, वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा संयंत्र प्लांट, जीविका की ग्राम आदि के अलावा जल संचयन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा सरकार की विभिन्न विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से संबंधित प्रदर्शनियों का भी अवलोकन व लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होंने कुछ चयनित किसानों, पशुपालकों के अलावा गठबंधन के सांसद, विधायकों व पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। कुछ लाभुकों को कृषि यंत्र व वाहन भी वितरित किया गया।
इसके बाद पुनः हवाई मार्ग से ही जिला मुख्यालय छपरा शहर के लिए सीएम श्री कुमार रवाना हुए। तिलकार छपिया स्थित हेलिपैड से सीएम का हेलीकॉप्टर अपराह्न 1:51 बजे छपरा शहर के लिए उड़ान भर लिया। जहां पहुंच कर सीएम ने अधिकारियों के साथ “जल जीवन हरियाली” से संबंधित सारण प्रमंडल स्तर की समीक्षा बैठक करके विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी हासिल करके जरूरी निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, मुखिया अशोक राय, कमिश्नर, डीएम, एसपी, एसडीपीओ, जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, एसडीएम, डीपीआरओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।