जैश सरगना मसूद की मौत : ‘पराक्रम का बल’ या ‘दबाव में छल’?

0

नयी दिल्ली/पटना : बीती देर शाम से ही भारतीय मीडिया में एक खबर सुर्खियां बटोर रहा है। पाकिस्तान से उड़ी इस खबर में जैश—ए—मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की मौत हो जाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में दो तरह की थ्योरी भी सामने रखी जा रही है। एक में उसके बहुत बीमार होने और लीवर कैंसर के कारण मरने की बात है तो दूसरी थ्योरी में भारतीय कार्रवाई में बालाकोट में उसके गंभीर रूप से घायल होने और अब मरने की दलील दी जा रही है। यह ख़बर भारत में खुशी की लहर लाने वाली तो जरूर है, लेकिन मसूद अजहर की मौत की ख़बर पाकिस्तान का एक नया छलावा भी हो सकती है। क्योंकि पाकिस्तान सरकार और आईएसआई पुलवामा हमले के बाद से लगातार विश्व समुदाय के निशाने पर हैं। अंतरराष्ट्रीय दबाव और भारत के पुख्ता सबूत उसके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि मसूद के मारे जाने की अफवाह उड़ाने के पीछे पाकिस्तान की क्या चाल है?

आतंकवाद पर बुरा फंसा पाक, दबाव हटाने की चाल

रविवार को शाम साढ़े सात बजे के बाद अचानक जैश सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर फैली जो सोशल मीडिया पर छा गई। जल्द ही इसे लेकर भारत में बहस और खुफिया तंत्र एक्टिव हो गए। दरअसल पुलवामा हमले और पीओके में भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरकार और आईएसआई भारी दबाव में आ गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बढते दबाव के कारण पाकिस्तान ने खुद ही आतंकी मसूद अजहर को अंडरग्राउंड कर दिया। इस बात की आशंका बहुत ज्यादा है कि पाकिस्तान विश्व समुदाय का ध्यान आतंकवाद से हटाने के लिए अपनी पुरानी ठगी पर उतर आया हो।

swatva

महज ड्रामेबाजी है मसूज अजहर की मौत

आतंकी मसूद अजहर के कारण पाकिस्तान घिरता जा रहा था। घोर बेइज्जती के बीच उसपर मसूद के खिलाफ कार्रवाई करने का भारी दबाव बना हुआ है। इमरान की आरजू—मिन्नत के बाद भारत ने पाकिस्तान को डोजियर भी सौंप दिया जिसमें पुलवामा हमले में जैश के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। लिहाजा पाक की बेबस और लाचार सरकार ने दुनिया में भ्रम फैलाने के लिए मौलाना मसूद अजहर की मौत का ड्रामा रच दिया। पहले बाकायदा उसे अस्पताल में भर्ती करने की ख़बर उड़ाई। फिर अचानक उसकी मौत को वायरल कर दिया।

मसूद को पाकिस्तन ने लगा दिया ठिकाने

पुलवामा हमले पर एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान को डोजियर सौंप जैश और पाक को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। पुलवामा हमले के सारे सबूत पाकिस्तान के सामने रख दिए। इससे पहले भी जैश भारत में कई बड़े हमले कर चुका है। सभी हमलों में पाक का दोगलापन उजागर हो चुका है। उन हमलों और साजिशों के तमाम सबूत भारत ने दुनिया के सामने रखे और आतंकी मुल्क का असली चेहरा दुनिया को दिखा दिया। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान और आईएसआई के लिए उसकी करतूतें उजागर होना अब गले की हड्डी बन गया है। माना जाता है कि पल्ला झाड़ने के लिए पाकिस्तान ने खुद ही मसूद अजहर को ठिकाने लगा दिया।

भारत के एयर स्ट्राइक में मारा गया मसूद

यह थ्योरी भारत के लिए खुशी देने वाली हो सकती है क्योंकि आशंका है कि बालाकोट में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक में आतंकी सरगना मसूद अजहर मारा गया हो। लेकिन पाकिस्तान ख़बर को छुपाने की कोशिश कर रहा हो। अभी भी पाकिस्तान बालाकोट में आतंकी ठिकाने होने से इनकार कर रहा है। भारतीय एयर स्ट्राइक को कमतर बताने के लिए सिर्फ वहां कुछ पेड़ गिरने की बात पर कायम है। आशंका है कि मसूद के मारे जाने के बाद ही पाक सरकार ने उसकी बीमारी की झूठी ख़बर फैलाई और फिर अचानक ऐलान कर दिया कि वो बीमारी के चलते मारा गया। भारतीय हमले में मसूद के मारे जाने की पुष्टि करना पाक के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।
हालांकि पाकिस्तान सरकार या वहां की मीडिया या जैश, किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। वे तो उसे अभी भी जिंदा बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here