जेल से चलने वाली पार्टी है राजद : उपमुख्यमंत्री

0

पटना : देशभर में नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है। भाजपा इसके पक्ष में जनसम्पर्क अभियान चला रही है तो वहीँ अन्य पार्टियां इसके खिलाफ अपने-अपने तरीके से प्रचार में लगी हुई है। इसी को लेकर राजद ने मुस्लिम बहुल इलाके में नागरिकता कानून को लेकर रैली करने की घोषणा की है।

राजद के इस निर्णय को लेकर भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तंज कस्ते हुए कहा कि राजद ने मुस्लिम बहुल सीमांचल में नागरिकता कानून के खिलाफ सभाएँ करने का एलान कर साफ कर दिया कि उसकी होड़ ओवैसी की पार्टी से है। भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास पाने के लिए अभियान चला रही है, जबकि राजद “डराओ, फूट डालो और राज करो” के रास्ते पर है।

swatva

सुशील मोदी ने आगे कहा तीन पड़ोसी देशों में धार्मिक आस्था के चलते पीड़ित लाखों शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून किसी भारतीय के विरुद्ध नहीं, लेकिन राजद-कांग्रेस के लोग लगातार दुष्प्रचार कर मुसलिम समुदाय में डर पैदा कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें उन स्टेटलेस शरणार्थियों के मानवाधिकार की चिंता नहीं, जिनमें 65 फीसद दलित हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने जेल में दरबार लगाने के साथ-साथ वहीं से पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम तय करने शुरू कर दिये हैं। राजद पड़ोसी राज्य की जेल से चलने वाली पार्टी बन चुकी है और अपनी इस हालत पर उसे कोई शर्म भी नहीं आती। इस दल ने दो दशक पहले उसी समय लोकतंत्र से लोकलाज का पर्दा फाड़ दिया था, जब सीनियर नेताओं को किनारे कर राबड़ी देवी को किचन से उठाकर सीएम बनवा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here