Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured आरा बिहार अपडेट

जगदीशपुर में रिश्वत लेते दारोगा को निगरानी टीम ने दबोचा

आरा : पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने आज भोजपुर जिलांतर्गत जगदीशपुर थाने में पदस्थापित एक दारोगा को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार दारोगा का नाम महेश्वर गिरी बताया जाता है। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम दारोगा को अपने साथ पटना लेते गयी, जहां उसे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाने में दर्ज एक मामले में इनवेस्टिगेटिंग आफिसर रहे दारोगा महेश्वर गिरी ने डायरी में राहत प्रदान किये जाने की एवज में एक पक्ष के लोगों से 25000 रुपये की मांग की। संबंधित पक्ष के लोगों ने इसे लेकर दारोगा महेश्वर गि​री के खिलाफ निगरानी ब्यूरो में शिकायत की। पटना स्थित निगरानी विभाग ने इस शिकायत की जांच कराई तथा मामले को सत्य पाकर दारोगा को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया। योजना के तहत आज बुधवार को सुबह थाना के निकट स्थित स्थान पर जैसे ही दारोगा ने संबंधित व्यक्ति से रिश्वत के पैसे लिये, उसे धर दबोचा गया। गिरफ्त में आते ही दारोगा गिड़गिड़ाने लगा, लेकिन उसकी एक नहीं चली और कागजी कार्रवाई के बाद निगरानी की टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गई।