Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जगदेव पथ में गद्दा कारोबारी की गला रेत हत्या, दुकान खोलते ही हुई घटना

पटना : राजधानी के जगदेव पथ इलाके में आज गुरुवार को सुबह—सुबह अपराधियों ने एक गद्दा व्यवसाई की गला रेत हत्या कर दी। गद्दा व्यवसाई की पहचान जगदेव पथ निवासी नबी जान उर्फ कुट्टी के तौर पर की गई है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नबी जान उर्फ कुट्टी आज सुबह जगदेव पथ स्थित अपनी रूई और गद्दे की दुकान खोलने पहुंचा। जैसे ही उसने दुकान का शटर उठाया, पीछे से बदमाशों ने हमला कर उसे कब्जे में ले लिया। फिर वे उसे दुकान के दूसरे तल्ले पर ले गए और गला रेत हत्या कर दी।
घटना के बाद जब दुकान का एक स्टाफ वहां पहुंचा तो वहां शव और खून देख उसने शोर मचाया। शीघ्र ही वहां भीड़ जुट गई। सचिवालय डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची। हत्या के बाद दुकानदारों में काफी आक्रोश है।