Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जगदानंद के बयान से भाजपा में बैचेनी, जायसवाल ने किया कड़ा प्रहार

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा नीतीश कुमार और जदयू को लेकर दिए गए बयान के बाद इस शीतलहरी के मौसम में भी राजनीतिक पड़ा चढ़ने लगा है। जहां जगदानंद ने जातीय जनगणना को लेकर जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन करने की बात कही है, तो वहीं प्रदेश की सत्ता में काबिज जदयू के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने इस मसले को बड़ी बात कही है।

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में सामाजिक परजीवी नेताओं की एक अलग ही तरह की जमात है, उन्होंने कहा कि एक तरफ ये लोग बात कल पूरी और लोहिया की करेंगे,पर ये लोग बिना कोई काम धंधा किए पशु चिकित्सा महाविद्यालय के चपरासी क्वार्टर से अरबपति हो जाएंगे किसी को भी मालूम नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने समाजवादी नेताओं की तुलना जोंक से करते हुए कहा कि जोंक जिस प्रकार मनुष्य का इंतजार करता है और एक बार में ही मनुष्य रक्त मिलने पर महीनों का प्रबंध कर लेता है, ठीक उसी प्रकार समाजवादी परीजीवी नेता भी सत्ता का इंतजार करते रहते हैं। जिस उम्र में राम भजन करना चाहिए उस उम्र में भी इस बात का इंतजार है कि कब किसी गलती से सत्ता फिर से मिल जाए और फिर पिछली बार की भांति गरीबों का दोहन कर सकें।

इसके आगे उन्होंने कहा कि जिन्होंने 1990 से 2005 के कार्यकाल में बिहार की स्थिति 1947 की तरह कर दिया, वह पूछते हैं कि हम नीति आयोग की रैंकिंग मे सबसे पीछे क्यों हैं? कभी गलती से भी 2005 में बिहार के प्रति व्यक्ति आय और 2020 में प्रति व्यक्ति आय में तुलना कर लेते तब उन्हें समझ में आता कि सरकार ने क्या काम किया है ?