RJD से होगी जगदानंद की छुट्टी या रहेंगे बरकरार ! 21 सितंबर को होगा फैसला
पटना : बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया को लेकर जानकारी सार्वजनिक की गई है। राजद के तरफ से यह बताया गया है कि 16 अगस्त से उनका सांगठनिक चुनाव शुरू होगा। प्राथमिक इकाई का चुनाव 16 अगस्त से लेकर 21 अगस्त के बीच होगा।
प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव
वहीं, 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच पंचायत कमेटी एवं प्रखंड डेलीगेट और 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच प्रखंड इकाई और जिला डेलीगेटों और 6 सितंबर से 12 सितंबर के बीच जिला अधिकारी एवं राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा। इसके साथ ही साथ 21 सितंबर को बिहार सहित सभी राज्यों में राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा।
16 अगस्त से चुनाव का कार्य शुरू
राजद नेता चितरंजन गगन ने बताया कि 10 फरवरी 2022 को हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी के निबिहार सहित सभीर्देशानुसार आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली एवं कैंप कार्यालय पटना सहित सभी राज्य कार्यालय में सदस्य की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके बाद 16 अगस्त से चुनाव का कार्य शुरू होगा।
इसके आगे उन्होंने बताया कि बिहार सहित सभी राज्यों में राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव 21 सितंबर को होगा। इसके लिए सभी संबंधित राज्यों के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से सहमति लेकर चुनावी शेड्यूल का निर्धारण करेंगे।
13 अगस्त तक कर लें पदाधिकारी का मनोयन
उन्होंने कहा कि बिहार सहित सभी राज्य में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों का मनोनयन कर दिया गया है। इसके बाद सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित जिले के प्रखंडों में 13 अगस्त के पूर्व प्रखंड चुनाव पदाधिकारी, पंचायत चुनाव पदाधिकारी और प्राथमिक इकाई का चुनाव पदाधिकारी का मनोयन निश्चित रूप कर लें।
5 अगस्त को बिहार में बैठक
इसके बाद आगमी 5 अगस्त को बिहार के सभी मनोनीत जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की एक बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बुलाई गई है जिसमें पार्टी संविधान के प्रावधानों के तहत चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में अपने संगठन के चुनाव की प्रक्रिया में महिलाओं को भी आधी भागीदारी देने का काम किया है और मनोज जिला निर्वाचन पदाधिकारियों में अधिक संख्या महिलाओं की ही है।