Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

जगदानंद ने दिया RJD प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा! सिद्दीकी थामेंगे कमान

पटना/नयी दिल्ली : जगदानंद सिंह ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद जगदा बाबू को मनाने के लिए पूरा राजद कुनबा सक्रिय हो गया है। इस समय नयी दिल्ली में राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है जहां इसके अंतिम दिन जगदानंद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

उदय चौधरी और श्याम रजक भी रेस में

सूत्रों के अनुसार जहां एक तरफ जगदानंद सिंह को मनाने की कोशिश हो रही है वहीं बिहार में राजद का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसपर भी गंभीर मंथन चल रहा है। कई नेताओं के नाम भी लिये जा रहे हैं जिनमें अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक का नाम उभर कर सामने आया है।

इन कारणों से राजद में विचलित हुए जगदा बाबू

दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय परिषद की आज बैठक होने वाली है जिसमें लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। संभावना है कि इसी के बाद खुद राजद सुप्रीमो बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान भी कर दें। जगदानंद सिंह राजद प्रदेश अध्यक्ष पद पर अपने को काफी दबाव में पा रहे थे। एक तो नीतीश सरकार पर जुबान बंद करने की मजबूरी, दूसरे तेजप्रताप की हरकतें और तीसरे उनके अपने बेटे सुधाकर सिंह का इस्तीफा। इन सारे घटनाक्रमों और मजबूरियों ने उन्हें विचलित कर दिया जिसकी परिणति उनके इस्तीफे के रूप में देखी जा रही है।