Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

दल में ही दंगल करेंगे या दरवाजे से चुपचाप बाहर निकलेंगे जगदा बाबू

पटना : राजद किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है। इस बार चर्चा में आने का मुख्य वजह राजद सुप्रीमो के बड़े लाल का बड़बोलापन है। लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने पार्टी के सीनियर नेता को सार्वजनिक रूप से जलील किया है। तेजप्रताप ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने राजद पर हमला बोला है।

राजद में रहने का मतलब है अपनी प्रतिष्ठा गंवाना

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि राजद में रहने का मतलब है अपनी प्रतिष्ठा गंवाना। वहां बुद्धिमान की नहीं, बहुरुपिए की चलती है। साथ ही सिंह ने कहा कि जगदा बाबू दल में अनुशासन की बात करते थे और एक बहुरुपिए ने सब के सामने पानी उतार दिया।

उन्होंने कहा कि राजद में अनुशासन लाना, मेंढक को तराजू पर तौलने और भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है। जगदा बाबू तो कोई काला जादू जानते नहीं कि उनकी वजह से उनके नेता की तबीयत बिगड़ गयी। यही नहीं, पार्टी की हार का ठीकरा भी उनके सिर फोड़ा जा रहा। सिंह ने कहा कि अब समझना और तय करना जगदा बाबू को है कि वे दल में ही दंगल करेंगे या दरवाजे से चुपचाप बाहर निकल जाएंगे।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिन दोपहर में राजद सुप्रीमो के बड़े लाल तेजप्रताप यादव पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचें, तो उनके स्वागत के लिए जगदानंद सिंह बाहर नहीं आए। इसके बाद तेजप्रताप भड़कते हुए कहा कि वर्तमान में पार्टी की जो दुर्दशा हुई है, उसके पीछे जगदानंद ही हैं। साथ ही तेजप्रताप ने कहा कि लालू यादव के वर्तमान में जो हालात हैं, उसके पीछे जगदानंद का ही हाथ है। इसके अलावा जगदानंद पर आरोप लगते हुए कहा कि कहा कि पार्टी के किसी भी विधायकों को जगदानंद से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है, उसके बावजूद भी जगदानंद से नहीं मिलते हैं।