जदयू मतलब नीतीश और नीतीश मतलब जदयू, कुछ ऐसा ही है कुशवाहा का आदेश

0
JDU means Nitish and Nitish means JDU, something similar is the order of Kushwaha

जदयू (JDU) मतलब नीतीश (NITISH) और नीतीश मतलब जदयू इसलिए कहा जा है कि क्योंकि, हाल ही में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) ने जो आदेश जारी किया है, उसमें यह कहा गया है कि नीतीश कुमार जदयू (Nitish Kumar JDU) के सर्वमान्य नेता हैं, इसलिए पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में पोस्टर-बैनर (poster banner) पर सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर लगेगी, अन्य किसी नेता की नहीं। और जो ऐसा नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी।

कुशवाहा ने कहा कि आगे से यह ध्यान रखा जायेगा कि पार्टी से सम्बंधित किसी भी तरह के कार्यक्रम में जो पोस्टर-बैनर तैयार होंगे उसमें सिर्फ हमारे नेता नीतीश कुमार (Nitish kumar) की तस्वीर लगेगी, अन्य किसी नेता की नहीं। अगर कोई इस आदेश के खिलाफ जाएंगे, तो उन्हें पार्टी अनुशासन के खिलाफ माना जाएगा और सख्त कार्रवाई की जायेगी।

swatva

गुटबाजी खत्म करने हेतु यह कदम उठाने जा रही जदयू

पोस्टर-बैनर से जुड़े मसलों के अलावा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय प्राधिकार कोटे से संपन्न हुए एमएलसी चुनाव (mlc election) के बारे में कहा कि चुनाव के दौरान जो भी पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल थे, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनपर सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल जो चिन्हित किये गए हैं उनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि पोस्टर बैनर का असर बीते दिन देखने को मिला। जदयू (JDU) द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी (iftar party) के दौरान जो पोस्टर मुख्य-मुख्य जगह लगाए गए थे, उस पर सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर थी। बहरहाल, अब आगे क्या होता है, यह भविष्य के गर्भ में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here