जातीय जनगणना के अल्टीमेटम के बाद CM नीतीश से मिलेंगे तेजस्वी, कयासों का बाजार गर्म

0

पटना : बिहार की राजनीतिक गलियारों से जुड़ी एक खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, जातीय जनगणना को लेकर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि सीएम इस मामले में कोई निर्णय नहीं लेते हैं तो वह पटना से दिल्ली पैदल यात्रा करेंगे। इससे बाद अब इससे जुड़ी हुई खबर यह है कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।

वहीं, इस मुलाकात को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि नीतीश कुमार से मिलकर तेजस्वी यादव जातीय जनगणना के मुद्दे पर बातचीत करेंगे और अपना अल्टीमेटम सौपेंगे। मुख्यमंत्री की तरफ से मिलने का समय भी दिया गया है। मुख्यमंत्री से मिलने से पहले तेजस्वी यादव विधानसभा जाएंगे।

swatva

गौरतलब हो कि, जातीय जनगणना को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। बीते मंगलवार को तेजस्वी यादव जातीय जनगणना को लेकर आर-पार के मूड में दिखे। उन्होंने कहा था कि अगर सीएम से मिलने का वक्त नहीं मिला तो हमारी पार्टी आगे की रणनीति पर काम करेगी। तेजस्वी के इस अल्टीमेटम के बाद आज उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिया गया है। शाम साढ़े चार पर सीएम नीतीश ने मिलने का समय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here