Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जाते-जाते 5 MLC का राबड़ी को झटका, विप में नेता विपक्ष की गई कुर्सी

पटना : मंगलवार को राजद के लिए सब अमंगल हो रहा है। अब विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विरोधी दल की नेता नहीं रह गईं हैं। उनसे यह पद राजद के पांच एमएलसी के आज जदयू में शामिल हो जाने से छिन जाएगा।

राजद के पांच एमएलसी के जेडीयू में शिफ्ट होने के बाद अब राबड़ी देवी की विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष वाली कुर्सी नियमों के मकड़जाल में उलझ गई है। संवैधानिक नियमों के मुताबिक सदन में नेता प्रतिपक्ष होने के लिए कुल सीट का 10 फीसदी यानी कम से कम 8 सीट होनी चाहिए। लेकिन पांच एमएलसी के जदयू में शामिल हो जाने के बाद अब राजद के पास विधान परिषद में 3 सदस्य ही बचे हैं। इस बार अगर विधान परिषद में 3 सदस्य राजद कोटे से आ भी जाते हैं तो आंकड़ा 6 ही पहुंचेगा। यानी कुल मिलाकर अब राबड़ी देवी को सदन में नेता प्रतिपक्ष वाली कुर्सी छोड़ने होगी।