जात में मत बंटो, जमात में चलो : तेजस्वी यादव

0

पटना : राजद के अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में आज तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तब बिहार के अतिपिछड़ा वर्ग केा 69 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। आरक्षण का यह पैटर्न अभी तमिलनाडू में लागू है। देश के मुठ्ठी भर पूंजीपति खुश हैं और करोड़ों गरीब जनता बेहाल है। संविधान ने जिस धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद रखी है, मौजूदा सरकार उसे धुमिल कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हिंदुत्व के नाम पर डर थोपा जा रहा है। इसी तरह दलितों-पिछड़ों पर मनुवाद के सहारे एक वर्चस्वादी मानसिकता थोपने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग की संख्या 40 से 45 प्रतिशत है। उनको हक दिलाने का हम काम करेंगे। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आयोजनों पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। सरकार गरीबों, मजदूरों और शोषितों पर जुल्म ढा रही है। बिहार में शराबबंदी एक झूठी घोषणा है। अभी भी शराब मिल रही है और फर्क बताया कि जो शराब पहले 200 रूपये में मिलती थी वह आज 800 रूपये में मिल रही है।
अतिपिछड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की मौजूदगी रही। सम्मेलन में अनिता देवी, रामानंद निषाद, शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल , रामबदन रॉय , विक्रम मंडल आदि सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सोनू कुमार

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here