BBC के दिल्ली व मुंबई दफ्तर पर IT रेड, Office सील कर सर्वे

0

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने आज मंगलवार को मशहूर मीडिया संस्थान BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर छापा मारकर दोनों जगहो के दफ्तरों को सील कर दिया। आज सुबह दिल्ली के कस्तूरबा मार्ग पर एक बिल्डिंग की पांचवीं और छठवीं मंजिल पर संचालित BBC ऑफिस पर 24 IT अफसरों की टीम ने छापा मारा। ऐसी ही एक कार्रवाई दूसरी टीम ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित बीबीसी के वहां स्थित दफ्तर में की।

फिलहाल छापेमारी चल रही है और आईटी अफसर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि ऑफिस के अंदर मौजूद अकाउंट विभाग के सभी कर्मचारियों को फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है। जांच के बाद सब ​कर्मियों के फोन वापस कर दिये जायेंगे। सभी कर्मचारियों को एक ही कमरे में रखा गया है। उधर बीबीसी ने दोपहर की शिफ्ट में आने वाले कर्मचारियों को आफिस आने से मना कर दिया है।

swatva

बीबीसी ने हाल ही में गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंटरी बनाई थी जिसकी चर्चा पूरी ​दुनिया में हुई। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान बीबीसी कर्मियों व स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए थे। आयकर विभाग की तरफ से इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी के सिलसिले में बीबीसी पर यह कार्रवाई की गई है। यह छापेमारी इसी गड़बड़ी से संबंधित सर्वे के लिए किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here