नीतीश को हटाना जरूरी, जहरीली शराब का मामला सदन में उठाएंगे चिराग

0

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों आशीर्वाद यात्रा पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। चिराग पासवान ने कहा है कि जहरली शराब से हुई मौत का मामला वह उच्च सदन में उठाएंगे।

दरअसल, बेतिया के लौरिया औऱ रामनगर थाना क्षेत्र के गांवों में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं चार लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है। इसके बाद चिराग पासवान ने अपनी आशीर्वाद यात्रा में इस घटना में मृत परिजनों के घर पहुंचे। चिराग ने सबसे पहले देउरवा में जहरीली शराब से मरे लतीफ मियां के घर पहुंचकर उनकी विधवा औऱ बेटे से मुलाकात की। फिर वे पैदल ही गांव में घूमने लगे। कुछ दूरी पर बिकाऊ अंसारी का घर था, उनकी भी मौत जहरीली शराब से हो गयी थी। चिराग ने बिकाऊ अंसारी की पत्नी लालबीबी और बेटे मोहम्मद अंसारी से मुलाकात कर वाकये की पूरी जानकारी ली।

swatva

वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। नीतीश कुमार का पूरा पुलिस तंत्र अपराध के मामले छोड़ कर शराब रोकने में लगा है। खुद मुख्यमंत्री हर सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फिर जहरीली शराब आयी कहां से। नीतिश कुमार को कुर्सी से हटाना बेहद जरूरी हो गया है तभी बिहार का विकास हो सकता है।

चिराग पासवान ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बगैर पुलिस की मिलीभगत के शराब का कारोबार चल सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जो हालत है उसमें ऐसे कई औऱ कांड होने की आशंका है। जिनकी आंखों की रोशनी गयी उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है। लेकिन सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसे तमाम पीड़ित लोगों के साथ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here