Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च करने वाले कारोबारी के घर मिले इतने नोट कि IT की कैश मशीन भी फेल

नयी दिल्ली/लखनऊ : अखिलेश यादव की पार्टी के लिए ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च करने वाले कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से इतने नोट मिले कि आयकर अफसरों की कैश गिनने वाली मशीन भी थक गई। अफसरों को नोट गिनने के लिए 2 बड़ी और 4 छोटी मशीनें लगानी पड़ी। कन्नौज निवासी पियुष जैन उस इत्र लॉबी के अहम सदस्य हैं जो अखिलेश यादव के काफी करीबी है।

मुंबई, कानपुर और कन्नौज में एकसाथ पड़ी रेड

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग, ईडी, और जीएसटी की टीमों ने पियुष के मुंबई, कन्नौज और कानपुर के आवास तथा ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। छापेमारी की कार्रवाई अभी दो-तीन दिन और चलने की संभावना है। पता चला है कि इत्र कारोबारी के कानपुर वाले घर से आयकर विभाग को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं। बड़े-बड़े कार्टूनों में रखे नोट बरामद किए गए हैं। इधर भाजपा ने अखिलेश के करीबी पियुष जैन को लेकर उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बड़ा हमला बोला है।

शेल कंपनियों के दस्तावेज, नोट देख फटी रह गईं आंखें

बताया जा रहा है कि छापेमारी टीम को बड़ी नगदी के अलावा टैक्स चोरी के लिए शेल कंपनियां बनाकर मोटी-रकम इधर-उधर करने के दस्तावेज मिले हैं। पीयूष जैन इत्र के बड़े कारोबारी हैं और अपना इत्र एक्सपोर्ट भी करते हैं। छापेमारी में आईटी की मुंबई से आयी टीम ने कार्रवाई की है। कानपुर के आनंदपुरी में पीयूष के बंगले पर इनकम टैक्स अफसरों की आंखें वहां मिले नगद नोट को देखकर फटी रह गईं।