इस्तीफा के बाद टूटी RCP की चुप्पी,कहा – सिंधिया बेहद अनुभवी राजनेता
पटना : केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद जदयू नेता आरसीपी सिंह गुरूवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि इस्पात मंत्रालय का कार्यभार में प्रभारी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा गया है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत ही सराहनीय फैसला है।
आरसीपी सिंह ने कहा कि सिंधिया बेहद अनुभवी राजनेता हैं। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी के लिए चुना है, तो यह वाकई एक बेहतरीन फैसला है। आरसीपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अपने संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में मंत्रालय ने काम किया है और आगे इस काम को जारी रखेंगे।
वहीं, अपने कार्यकाल के दौरान इस्पात मंत्रालय में हुए कामकाज की बाबत सवाल पूछे जाने पर आरसीपी सिंह ने चुप्पी साध ली। दरअसल, हकीकत में आरसीपी सिंह अपने इस्तीफे को लेकर आगे के सवालों का सामना नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कह दिया कि इस सब पर आगे बातचीत होगी।
जानकारी हो कि,जदयू नेता और पूर्व इस्पात मंत्री और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की सदस्यता आज यानी गुरुवार को खत्म हो रही है। आज उनका आखरी दिन है। उन्होंने कार्यकाल खत्म होने से पहले ही 6 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जिसके अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है।