देश में इस तारीख से कोरोना पॉजिटिव केस की जानकारी 5 मिनट में मिलेगी
दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश भर में अब तक 4314 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 118 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। देश में अब ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के टेस्ट करने पर ज़ोर दिया जा रहा है। हालांकि, इसकी शुरूआत उन्हीं ज़िलों से होगी, जहां संक्रमण के ज़्यादा मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमित प्रेसवार्ता के दौरान आईसीएमआर के प्रतिनिधि ने बताया कि 8 अप्रैल तक भारत में रैपिड डायग्नोस्टिक किट आ जाएगा। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस टेस्टिंग किट से केवल 5 मिनट में कोरोना पॉजिटिव केस की जानकारी मिल जाएगी। वहीं कोरोना निगेटिव बताने में इस किट को 13 मिनट लगेंगे।
आईसीएमआर के डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने कोरोना वायरस के हवा से फैलने की बात को ख़ारिज़ करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक इसके हवा से फैलने का कोई सबूत नहीं मिला है। अगर ऐसा होता तो एक संक्रमित व्यक्ति का पूरा परिवार इसकी चपेट में आ जाता या फिर अस्पताल में भर्ती मरीज से पूरे अस्पताल में लोगों को यह फैल सकता। इस तरह के शोध का अभी कोई महत्व नहीं है।
गृह मंत्रालय के द्वारा खेती से जुड़ी मशीनों, रिपेयरिंग की दुकान, हाइवे पर ट्रकों की मरम्मत से जुड़ी दुकानों समेत कुछ अन्य सेवाओं पर छूट दी है। गृह मंत्रालय ने चाय उद्योग और बगानों को भी लॉकडाउन में छूट देने कि बात कही है। इस नई एडवाइजरी के अनुसार 50 वर्कर्स के साथ चाय उद्योग अपना काम शुरू कर सकता है। इसको लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर खेती और किसानों को लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली छूट को सुनिश्चित किया है। भारत सरकार का इसके पीछे का मकसद ये है कि लॉकडाउन को लेकर किसानों को फसलों से जुड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े।