नई दिल्ली : कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉक डाउन का निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया था। इस लॉक डाउन का आज दो सप्ताह हो गए हैं। जिसके बाद सरकार ने इस लॉक डाउन को लेकर एक प्लान बनाना शुरू कर दी है। हालांकि सरकार ने अभी तक यह नहीं बताया है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटेगा या जारी रहेगा। लेकिन, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार ने एक प्लान के तहत राज्यों को चार हिस्सों में बांटकर लॉकडाउन खत्म करने की सिफारिश की है।
लॉकडाउन खत्म करने के लिए सरकार ने बनाया 4 स्टेज
सरकार के द्वारा लॉक डाउन को 4 स्टेज में बांट कर समाप्त करने का निर्देश दिया जा रहा है। पहले स्टेज में रेल या सड़क से दूसरे राज्यों में जाने की इजाजत होगी। लेकिन, ट्रेन उन जिलों में नहीं रुकेगी जहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज होगा। इसके साथ ही इस स्टेज में स्कूल और कॉलेज शुरू होंगे। लेकिन, एक कमरे में 50 से ज्यादा स्टूडेंट नहीं होंगे। साथ ही धार्मिक स्थल भी खुल जाएंगे।
वहीं दूसरे स्टेज में कहा गया है कि विमान से वहीं जा सकेंगे जहां 28 दिनों के अंदर एक भी केस नहीं आया हुआ है। इस स्टेज में मजदूर राज्य के किसी भी हिस्से में काम कर सकेंगे।
तीसरे और चौथे स्टेज
केंद्र सरकार द्वारा बनाये जा रहे इस प्लान में सबसे पहले इसकी शुरुआत चौथे स्टेज से होगी। इस स्टेज में जरूरी सुविधाएं जारी रहेंगी। लेकिन, 65 साल से ऊपर उम्र के लोगों के घर से निकलने पर मनाही होगी। साथ ही इस उम्र के लोग दूसरे राज्यों में नहीं जा सकेंगे। ट्रेन में इस उम्र के लोगों का रिजर्वेशन नहीं होगा। इसके अलावा बस और ट्रेन में क्षमता का एक तिहाही ही टिकट बुक किया जाएगा।
जानकरी के अनुसार इंडस्ट्री शुरु होगी। लेकिन, काम करने वाले लोग उसी जिले के होंगे। इस प्लान में यह भी कहा गया है कि जहाँ के जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस होंगे वहां परिवाहन बंद रहेगा। इसके साथ ही वहाँ की सभी धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
तीसरे स्टेज में घरेलू विमानों से यात्रा होगी। लेकिन, संक्रमित जिलों में नहीं। मतलब इस स्टेज में घरेलू विमान चलेंगे लेकिन, जहां संक्रमित मरीज होंगे वहां आवाजाही बंद रहेगी।