इस सरकारी स्कूल में इंटर करते ही निकल गई बच्चों की चीख, जानें क्यो?
मोतिहारी/पटना : आज सोमवार की सुबह पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया स्थित सरकारी स्कूल में तब सनसनी फैल गई जब बच्चों ने जैसे ही कक्षा में प्रवेश किया, उन्हें वहां अपने हेडमास्टर साहब क्लास की छत से लटकते हुए मिले। शीघ्र ही प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में ही खुदकुशी कर लेने की खबर फैल गई और वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। सहमे बच्चों को घर भेज पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेने के बाद पड़ताल शुरू कर दी।
हेडमास्टर का नाम भूषण कुमार टंडन बताया जाता है जो पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया प्रखंड के मथुरापुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे। घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्चे स्कूल पहुंचे। बच्चों ने देखा कि स्कूल के कमरे में प्रधानाध्यापक फंदे से झूल रहे हैं।
हेडमास्टर को इस हाल में देख बच्चे घबड़ा गए और चीखते हुए स्कूल से बाहर भागे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इधर हेडमास्टर के परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हेडमास्टर ने स्कूल में ही यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।