बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसा गाव की रहने वाली 11वीं की छात्रा सपना कुमारी ने जो कर दिखाया है वो आज पूरे राज्य में मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
मामला बाल विवाह का है सपना कुमारी के पिता ने उसकी शादी बक्सर निवासी राजू यादव के साथ तय की थी। जिसके तहत उसकी शादी 21 मई को होनी थी। पर सपना पढ़-लिख कर अपने पैरो पर खड़ा होना चाहती है, कुछ कर के दिखाना चाहती है। इसलिए उसने इस शादी को रोकने के लिए एक पत्र डीएम को लिखा जिसमे उसने डीएम से आग्रह किया की उसकी यह शादी रुकवा दी जाये, क्यों की वह अभी नाबालिक है और पढ़-लिख कर कुछ करने के बाद ही शादी करना चाहती है। उसने अपने पत्र में यह भी लिखा है की उसकी शादी जिस व्यक्ति से तय हुई है वह पूर्व से ही विवाहित है।
अगर उसकी शादी उस व्यक्ति से होती है तो वह आत्मा हत्या कर लेगी। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया और थानाध्यक्ष ने इस शादी को रुकवा दिया।