ईरानी को अल्पसंख्यक तो सिंधिया को मिला स्टील मिनिस्ट्री का अतिरिक्त प्रभार

0

पटना : मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का प्रभार दिया गया है।

विदित हो कि 7 जुलाई को भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी तथा जदयू नेता आरसीपी सिंह के राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पूर्व दोनों मंत्रियों ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है।

swatva

दोनों नेताओं के इस्तीफे को लेकर बीते दिन ही खबरें सामने आने लगी थी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में दोनों के कार्यकाल की सराहना की थी। पीएम मोदी के सराहना के बाद यह बातें स्पष्ट हो गई थी कि अब दोनों मंत्रियों को बहुत जल्द अपना पद छोड़ना पड़ेगा। इसके बात आज यानी बुधवार को मुख्तार अब्बास नकवी तथा रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अपना-अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

फिलहाल दोनों मंत्रियों के मंत्रालय का प्रभार नरेंद्र मोदी ने दो युवा नेताओं के जिम्मे सौंपा है। स्मृति ईरानी फिलहाल मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभाल रहीं हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया फिलहाल मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री हैं। इन्हें इस्पात मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

स्टील मिनिस्ट्री का प्रभार मिलने के बाद सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपने हेतु उनका कोटि-कोटि धन्यवाद। आपकी एवं देशवासियों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अहर्निश प्रतिबद्ध होकर कार्य करता रहूँगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here