पटना सिटी, पटना नगर SP समेत कई जिलों के IPS बदले, 43 का तबादला

0

पटना : बिहार सरकार ने आज शनिवार को कई जिलों के एसपी समेत कुल 45 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इब ट्रांसफर-पोस्टिंग में कई जिलों के एसपी बदल गए हैं जबकि पटना के एसएसपी अपने पद पर बने रहेंगे। पटना सिटी और पटना नगर के एसी को बदल दिया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा डीजी रैंक के कई अधिकारी भी बदले हैं।

गया, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा में ये गए

जारी अधिसूचना के अनुसार पटना सिटी, पटना नगर, अरवल, गया, कैमूर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, भागलपुर, मोतिहारी, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नवादा, सारण, समस्तीपुर आदि जिलों के एसपी/एसएसपी बदल दिये गए हैं। कई रेल एसपी और बीएमपी के समादेष्टा भी बदले गए हैं। सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा एसपी जबकि पटना नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी नियुक्त किया गया है।

swatva

मुजफ्फरपुर, भागलपुर गया में नए एसएसपी

आशीष भारती को गया का एसएसपी, कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपना जी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है। गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का एसपी, बक्सर एसपी नीरज सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षक पटना नियुक्त किया गया है।

ये भेजे गए यहां से वहां, पढ़ें बाकी जिलों का हाल

वहीं नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी और सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी तथा समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बीएमपी 2 का समादेष्टा बनाया गया है। भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, एएसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल एसपी, एएसपी गया मनीष कुमार को बक्सर एसपी, एएसपी ईओयू अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, एएसपी ललित मोहन शर्मा को कैमूर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

डीजी रैंक में भी तबादले, कई डीआईजी बदले गए

डीजी रैंक के ट्रांस्फर में आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग की गई है। निगरानी ब्यूरो के एडीजी सुनील कुमार झा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है। सुधांशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, मद्ध निषेध आईजी अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक मद्ध निषेध, आईजी गया एमआर नायक को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, के.एस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग, डीआईजी शाहाबाद क्षत्रनिल सिंह को मगध का आईजी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here