Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

मगध विश्वविद्यालय के VC पर जांच एजेंसी का शिकंजा, 3 जनवरी को हाजिर होने का आदेश

पटना : करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के ऊपर जांच एजेंसी का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ पत्र जारी कर 3 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद हर हाल में आगामी 3 जनवरी को जांच एजेंसी के स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पटना मुख्यालय पटना में हाजिर हों और इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी को रिपोर्ट करें। कुलपति के खिलाफ यह पत्र जांच एजेंसी के स्पेशल विजिलेंस यूनिट की एसपी डॉ. जेपी मिश्रा ने जारी किया है।

एसपी डॉ. जेपी मिश्रा ने पत्र जारी कर कहा है कि करोड़ों रुपए के घोटाले में आरोपी कुलपति की जांच एजेंसी की आवश्यकता है। उनके बगैर आगे की जांच के साथ ही लीगल कार्रवाई परवान नहीं चढ़ रही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि आरोपी कुलपति गया में नहीं हैं। वह कहां हैं? इसकी जानकारी उन्होंने अब तक नहीं दी है। एजेंसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह कहां है। ऐसे में आम लोगों से आग्रह है कि वह कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को इस आशय की सूचना दे दें ताकि वह हर हाल में 3 जनवरी को स्पेशल विजिलेंस यूनिट मुख्यालय में हाजिर हो।

डॉ. जेपी मिश्रा ने कहा है कि , कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई अवैध नियुक्तियों से जुड़े लोगों को यूनिवर्सिटी कैंपस में कौन सरकारी सुविधा मुहैया करा रहा है? वह अधिकारी कौन है? ऐसे मगध यूनिवर्सिटी के अधिकारी, जिन्होंने हाउसिंग, लौजिंग, गेस्ट हाउस की सुविधा मुहैया कराई है। वह शीघ्र व खुद ही जांच एजेंसी मुख्यालय में रिपोर्ट करें।’