Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नालंदा बिहार अपडेट रोहतास

नालंदा और सासाराम में इंटरनेट बहाल, छात्रों-कारोबारियों में खुशी

सासाराम/पटना : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा को आज शनिवार को फिर से बहाल कर दिया गया। प्रशासन ने दोनों जिलों में इंटरनेट बहाल करते हुए चेतावनी दी है कि यदि धार्मिक भावनाओं को भटकाने वाले पोस्ट भूलवश भी सोशल मीडिया पर डाले गए तो ऐसा करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया कि प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड में है और सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जाएगी।

इधर नालंदा और सासाराम में आज शनिवार की सुबह से इंटरनेट की सुविधा लोगों को मिलने लगी है। हालांकि प्रशसनिक अधिकारी भी काफी सजग हैं और सतत निगरानी की जा रही है। दोनों जिलों में प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बाद 31 मार्च से ही सासाराम और नालंदा में इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया था। इंटरनेट बंद रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई-लिखाई, कारोबार और बैंकिंग सेवा बुरी तरह प्रभावित थी। आज से इंटरनेट बहाली के बाद समाज के सभी वर्गों में खुशी है।