अंतरराज्यीय बस टर्मिनल तैयार, 40 बसों को एक समय में लगाये जाने की सुविधा
पटना : बिहार का पहला अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बन कर तैयार हो गया है। इसका उद्घाटन 16 तारीख को होगा। पहले चरण में यहां से गया और जहानाबाद के लिए बसें चलेंगी।इस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का आज 15 फरवरी को ट्रायल रन किया गया। इस दौरान खुद पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह मौजूद थे।
इसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा की यह खुशी की बात है की बस स्टैंड को चालू किया गया है।अभी यहां से पटना-गया मेन रोड की तरफ 40 बसों को एक समय में लगाये जाने की सुविधा है। ये बसें पटना से गया और जहानाबाद आ और जा सकेंगी। हालांकि उन्होंने यह भी बताया की वर्तमान में यहां पीने के पानी की सुविधा नही है। लेकीन बहुत ही जल्द इसी मुहैया करा दिया जायेगा।
साथ ही डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यहां यात्रियों के लिए ऑटो एवं सिटी बस की सुविधा प्रदान करने और किराया निर्धारण कर जानकारी व सुविधा प्रचारित करने का भी निर्देश दिया।वही आज ट्रायल रन के दिन यात्रा कर रहे यात्री में से कई खुश दिखे तो कइयों ने शहर से यहाँ तक आने में कई परेशानियों को भी गिनाया।