इंटर-मैट्रिक के फेल छात्रों को भी बिहार बोर्ड ने किया पास, कोरोना के चलते उठाया कदम

0

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित वैसे छात्रों को जो एक या दो विषयों में फेल हो गए थे उन्हें पास करा दिया है। कोरोना वायरस के चलते कंपार्टमेंटल एग्जाम नहीं लिया जा सका। इसलिए उन परीक्षार्थियों को अतिरिक्त अंको का ग्रेस देकर उत्तीर्ण किया गया है। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था जिस पर विभाग ने सहमति प्रदान कर दी है।

बोर्ड ने बताया है कि कोरोना संकट के बीच यदि अगले दो-तीन माह के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया भी जाता तो परीक्षा फल का प्रकाशन नवंबर या दिसंबर तक संभव था। इससे संबंधित विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कोई लाभ नहीं मिल पाता क्योंकि तब तक अधिकांश शिक्षण संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाती। इसलिए बोर्ड ने छात्रहित में सबको पास करने का निर्णय लिया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here