इंटर की कॉपी जांचेंगे किरानी, हड़ताल से बैकफुट पर सरकार
पटना : शिक्षकों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में बैकफुट पर दिख रही है क्योंकि अब कांग्रेस ने भी शिक्षकों के आंदोलन को खुला समर्थन दे दिया। आज बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने शिक्षकों की सभा में भी भाग लिया। दबाव में आई राज्य सरकार ने इंटर की कॉपियों की जांच के लिए अब कार्यालय सहायकों की सेवा लेने का निर्णय किया है। यानी, अब किरानी इंटर की कॉपी जांचेंगे।
शिक्षकों की हड़ताल की वजह से शिक्षण कार्य तो छोड़ दीजिए, कॉपी जांच लंबित रहने के कारण रिजल्ट में भी देरी का दबाव राज्य सरकार को झेलना पड़ रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग ने हालात से निपटने के लिए कई उपाय किए, लेकिन सब फेल साबित हुए। इसके बाद कॉपियों की जांच क्लर्कों से कराने निर्णय हुआ।
सीतामढ़ी में पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पंचायतों के कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां 35 कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति मूल्यांकन केंद्र पर की गई है। सीतामढ़ी डीईओ के पत्र के बाद डीएम ने आज 29 फरवरी को यह आदेश जारी किया है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि सभी कार्यपालक सहायक डीईओ सीतामढ़ी के समक्ष योगदान कर मूल्यांकन कार्य में सहयोग करेंगे।