इंटर परीक्षा परिणाम : टॉप टेन में कोई भी छात्र सिमुलतला का नहीं, ये रही वजह
पटना : बिहार विधान परीक्षा समिति द्वारा बुधवार को दोपहर 3 बजे इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया गया।इसमें कुल इसमें कुल 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। यह रिजल्ट तीनों स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस के लिए जारी किया गया है। आर्ट्स में 79.53 प्रतिशत, साइंस में 83.7 प्रतिशत और कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लेकिन, इस बार का इंटरमीडिएट का नतीजा काफी चौंकाने वाला रहा है क्योंकि सिमुलतला आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम अपने मानक के अनुरूप नहीं रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले इस विद्यालय से इस बार मात्र 43 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। जिनमें साइंस में 27, आर्ट्स में 9 और कॉमर्स में 7 स्टूडेंट्स एग्जाम दिए थे। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह रही की एक भी छात्र या छात्रा टॉप टेन में नहीं आया है।
वहीं, इस विषय पर विद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोविड संक्रमण के कारण छात्रों के स्कूलिंग नहीं हो पाई थी। छात्रों को ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पढ़ाया गया था जिसके कारण परीक्षा परिणाम बेहतर नहीं आए।
बता दें कि, इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में कला संकाय से गोपालगंज जिले के संगम राज ने बाजी मारी है। कॉमर्स में बीडी कॉलेज पटना के अंकित कुमार गुप्ता ने बाजी मारी है। जबकि विज्ञान संकाय में नवादा के सौरव कुमार ने बाजी मारी है।
गौरतलब हो कि, पिछली बार यानी वर्ष 2021 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय से मात्र एक ही छात्र ने टॉप फाइव स्टूडेंट्स की लिस्ट में अपना स्थान बना सका था। 2020 में तीन छात्र टॉप दस में जगह बनाने में सफल हुए थे