पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जिसमें राज्य भर में 4000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। कंपार्टमेंटल की विशेष परीक्षा राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में आयोजित की गई। परीक्षा समिति द्वारा यह विशेष परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। आज कला संकाय में सायकोलॉजी और विज्ञान संकाय में एग्रिकल्चर की परीक्षा हुई। सीसीटीवी कैमरों और चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त तरीके से हुई। मालूम हो कि रिकार्ड समय में रिजल्ट निकालने के बावजूद बिहार के कोने-कोने से कॉपी चेकिंग में हुई गड़बड़ियों की शिकायत आने लगी थी। परीक्षा समिति ने विद्यार्थियों की शिकायतें सुनकर उसका समाधान निकाला। आज आयोजित हुई कंपार्टमेंटल की विशेष परीक्षा उसी कड़ी में उठाया गया एक कदम है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity