इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर की दिल्ली में ट्रेन से कटकर मौत
नयी दिल्ली/पटना : इंटर आर्ट्स की वर्ष 2019 की स्टेट टॉपर रोहिणी रानी की नयी दिल्ली में एक हादसे में मौत हो गई। वह वहां कोचिंग जाने के लिए अपने आवास से निकली थी। रास्ते में रेलवे लाइन पार करते समय उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
रोहिणी रानी बेतिया के सेंवरिया गांव के निवासी प्रदीप सिंह की बेटी थी। दिल्ली में वह अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। सुबह—सुबह वह कोचिंग जाने के लिए निकली लेकिन रास्ते में ट्रेन की चपेट में आ गई।
धारा के विपरित चल सावित्री बाई ने भारत को दिखाई नई राह
रोहिणी की प्रारंभिक शिक्षा बेतिया के स्थानीय संत तेरेसा स्कूल से हुई थी। इंटर में टाॅप करने के बाद उसे राज्य सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया था। वर्ष 2019 की इंटर आर्ट्स परीक्षा में रोहिणी को 500 में 463 अंक मिले थे। वह ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए टीचर बनना चाहती थी।