इंसानों के झगडे में थाना पहुंचे हनुमान जी , जानें पूरा मामला

1

यहाँ मंदिर के नाम पर सरकार तक बन जाती है। लेकिन, जिनके नाम पर मंदिर बनती है उनको थाने में ले जाया जाता है। यह घटना है वैशाली जिले के पानापुर गौराही गांव का जहाँ हनुमान जी की मूर्ति को थाने में रखना पड़ा।

मामला दो समूह का

दरअसल जिले के पानापुर गौराही गांव के लोग यह तय नहीं कर पाए की हनुमान जी के मूर्ति को कहाँ लगानी है। दलित जाति से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने विवादित जमीन पर हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करना चाहते थे। सवर्णों ने इसका विरोध किया और मूर्ति हटाने को कहा लेकिन, इसका समाधान नहीं निकल पाया। घटना की भनक लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मूर्ति को कब्जे में ले लिया।

swatva

वहीँ पुलिस पधाधिकारी ने घटना के बारे में बताया कि प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सार्वजनिक जमीन पर मंदिर बनाना या मूर्ति रखना प्रतिबंधित है जब तक ये मामला कोर्ट में सुलझ नहीं जाता, हनुमान जी के मूर्ति पुलिस के कब्जे में रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here