इंद्रपुरी में पुलिस—पब्लिक भिड़ंत, लाठीचार्ज के बाद हवाई फायरिंग

0

सासाराम : रोहतास जिलांतर्गत इंद्रपुरी में पुलिस कार्रवाई के दौरान एक युवक के नहर में कूदने से मौत होने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहन तोड़ डाले। इसके बाद पुलिस को भी पहले लाठी चार्ज और फिर हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद भी भीड़ कंट्रोल नहीं हुई और पुलिस को उल्टे पांव वहां से भागना पड़ा। मुख्यालय से बाद में कई थानों की पुलिस को वहां भेजा गया जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका।

पुलिस को देख नहर में कूदा युवक, शव मिलने के बाद हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार को पुलिस के भय से एक युवक इंद्रपुरी के पास भलुआही नहर में कूद गया। आज मंगलवार को उसका शव भैसही पुल के निकट पानी से बरामद हुआ। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई तथा हंगामा शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस के खदेड़ने के कारण ही सरोज कुमार गुप्ता नामक युवक की जान गई। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग उग्र हो गए तथा पुलिस पर पथराव करने लगे। पथराव में इंद्रपुरी पुलिस दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज फिर कई चक्र हवाई फायरिंग की।
बाद में अन्य थानों की पुलिस बुलाई गई और लोगों को समझा-बुझाकर शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि सरोज कुमार गुप्ता शराब का धंधा करता था और कुछ मामलों में वांछित था। पुलिस ने जब उसे खदेड़ा तो बचने के लिये वो नहर में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here