भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था : अरविन्द सिंह

0
arvind singh bjp spoke person

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि भारत फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है।

उन्होंने बताया कि नवम्‍बर 2021 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 9,606 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रह किए गए 653 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।

swatva

नवम्‍बर, 2021 के लिए जीएसटी संग्रह पिछले महीने हुए संग्रह से अधिक है, इस प्रकार इसमें जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। नवम्‍बर 2021 महीने में जीएसटी राजस्‍व पिछले साल के इसी महीने के  जीएसटी राजस्व की तुलना में 25 प्रतिशत और 2019-20 की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है।

अरविन्द ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का ऊपर की ओर बढ़ना मा नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी 8.4% की दर से बढ़ी है। अर्थव्यवस्था में ग्रॉस-वैल्यू एडेड 8.5% की वृद्धि दर्ज की गई है।

जीएसटी राजस्व के लगातार बेहतर आकड़े विभिन्न नीति और प्रशासनिक उपायों का परिणाम है जो पिछले कुछ समय में अनुपालन में सुधार के लिए सरकार ने उठाये है। पिछले एक साल में सरकार द्वारा सुधार के लिए कई कदम उठाये गये हैं।

कोविड पूर्व स्तर को पार कर उड़ान भर रही है देश की अर्थव्यवस्था भारत का विकास दर दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को आत्मनिर्भर एवं विश्व गुरु बनाने के लिए कटिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here