Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

ताइवान पर US-चीन टेंशन के बीच भारत ने BAN किये 350 चाइनिज ऐप

नयी दिल्ली: ताइवान के प्रश्न पर अमेरिका और चीन के बीच भारी तनाव के बीच भारत ने आज करीब 348 चाइनिज ऐप पर बैन लगा दिया। केंद्र की मोदी सरकार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमने चीन और दूसरे देशों द्वारा विकसित ऐसे ऐप की पहचान की जो उपभोक्ता की जानकारी इकट्ठी कर उसे अवैध तरीके से देश के बाहर भेज रहे थे। इन सभी को बैन कर दिया गया है।

उपभोक्ता का डेटा चुरा भेज रहे थे विदेशी सर्वरों में

लोकसभा में सूचना एवं प्रौद्यौगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए यह बताया कि गृह मंत्रालय ने 348 ऐप की पहचान की है जो देश की सुरक्षा के लिहाज से अवैध आचरण में लिप्त थे। उनके मंत्रालय के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इन सभी ऐप को ब्लैकलिस्ट कर ब्लॉक कर दिया है।

लोकसभा में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने बताया

सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रकार के डेटा प्रसारण से देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरा हो रहा था। ब्लॉक किये गए ये सभी ऐप हमारी सुरक्षा में एक तरह से सेंध लगाने के मकसद से ऑपरेट हो रहे थे। इन जैसे ऐप को चीन और कुछ दूसरे देशों में विकसित किये जाने के सबूत मिले हैं।