Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अरवल बिहारी समाज

राजद के मछली भोज में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा

अरवल : बुधवार को युवा राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव के द्वारा अपने आवास पर मछली भोज का आयोजन किया गया।भोज में इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। एक तरफ सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक चल रही थी तो दूसरी तरफ अरवल में इंडिया गठबंधन के नेता लोकसभा चुनाव में एक जुट होकर इंडिया गठबंधन को जीताने का दम्भ भर रहे थे।

राजद, जदयू,कांग्रेस, सीपीआई और भाकपा माले के प्रदेश, जिला प्रखंड स्तर के नेता और कार्यकर्ता भोज में शामिल हुए और आगामी चुनाव में एकजुटता के साथ मजबूती से इंडिया गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने का संकल्प लिया। इंडिया गठबंधन के नेता आपसी मतभेद और द्वेष को भुलाकर आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया और एनडीए गठबंधन को मात देने की बात कही। गठबंधन के नेताओं ने कहा किया लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का सफाया तय है मोदी सरकार की चूले हिलाने के लिए गठबंधन बनी है और इस गठबंधन के बढ़ते जनादेश को देख कर एनडीए गठबंधन और मोदी सरकार घबराई हुई है।

इस भोज में राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं और एक साथ बैठकर कदम से कदम मिलाकर एनडीए गठबंधन को उखाड़ फेंकने की रणनीति पर चर्चा की उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीताने के लिए हम लोग मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं। राजद प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन ने कहा कि देश की दशा और दिशा बदलने वाली है। देश की जनता अब जाग चुकी है। महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त जनता तय कर चुकी है। आने वाले चुनाव में एनडीए को करारी शिकस्त देने के लिए जनता तैयार बैठी है।

जदयू के नेताओं ने कहा की गठबंधन बनने के बाद उपचुनाव के नतीजे से भाजपा घबरा गई है। उसे अंदाजा हो गया है कि बिहार में उसका क्या हस्र होने वाला है। वही माले नेताओं ने कहा कि देश से तानाशाही की सरकार को खत्म करने के लिए हम लोग एकजुट है। नरेंद्र मोदी की सरकार देश से संविधान मिटाना चाहती है और नफरत फैला कर एक दूसरे को लड़वाना चाहती है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आने वाले चुनाव में एनडीए की हार तय है और इसका असर अभी से ही दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के कार्यक्रम में भीड़ नहीं पहुंच रही है जिसको लेकर अमित शाह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

राजद द्वारा आयोजित भोज में जदयू से जितेंद्र पटेल, मंजू वर्मा, निरंजन कुशवाहा, भाकपा माले से जितेंद्र यादव, अशरफुल होदा, रविंद्र सिंह, आरजेडी से रामाशीष रंजन, सबा करीम, उमेश पासवान, अलख पासवान, मीना यादव सुनील सक्सेना, दयानंद,रामेश्वर चौधरी, सर्जुन यादव, श्लोक जी, रवि रंजन जी, भूषण जी,पप्पू जी राकेश मुस्कन, जितेंद्र उर्फ धोनी, छोटू जी, सोनू निगम कांग्रेस से मदन यादव समेत इंडिया गठबंधन चंदन चंद्रवंशी, पवन कुशवाहा, फराज, शभु यादव एवं अनेको इंडिया गठबंधन के नेता और पदाधिकारी शामिल हुए।

अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट