राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मुनव्वर के शो से जुड़ा है विवाद, MLA के बाद अब तेलंगाना BJP अध्यक्ष अरेस्ट
नयी दिल्ली: तेलंगाना में बीजेपी एमएलए टी राजा की गिरफ्तारी के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भी टीआरएस सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा भी टी राजा को अपमानजनक व्यवहार के लिए सस्पेंड कर चुकी। बताया जाता है कि ये सारा मामला हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी हंसी उड़ाने वाल विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो के आयोजन से जुड़ा है जिसका इन दोनों नेताओं ने कड़ा विरोध किया।
विधायक और अध्यक्ष ने किया था शो का विरोध
जानकारी के अनुसार विवादित कॉमेडिय मुनव्वर फारुकी का हैदराबाद में शो आयोजित किया गया है। इसे लेकर भाजपा विधायक टी राजा ने विरोध जताते हुए एक यूट्यूब वीडियो जारी किया। इसी में बोलने के क्रम में पैगंबर पर कथित टिप्पणी कर दी। इसके बाद हैदराबाद में राजा को लेकर बवाल मच गया। तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने भी फारूकी के शो को लेकर कहा था कि हम शो को आयोजित नहीं होने देंगे। इसी सिलसिले में पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।
कौन है हिंदू देवताओं की हंसी उड़ाने वाला फारुकी
फारुकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने व उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में रहे हैं। पिछले साल इंदौर में उन्होंने अपने शो में हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई। पुलिस ने फारुकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फारुकी को एक माह बाद जेल से रिहा किया गया था।