भागलपुर में IIIT वर्कशॉप का उद्घाटन, दरभंगा एम्स स्थल का निरीक्षण करेंगे चौबे
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज रात पटना पहुंच रहे हैं, इस दौरान श्री चौबे भागलपुर और दरभंगा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमें दरभंगा एम्स के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण करना शामिल होगा।
अश्विनी चौबे की मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि बुधवार 23 दिसंबर को श्री चौबे ट्रिपल आई टी भागलपुर में आयोजित वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वे वृंदावन हॉल, तिलकामांझी, भागलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। भागलपुर मेडिकल कॉलेज में निर्मित सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी श्री चौबे निरीक्षण करेंगे और इसके उपरांत भागलपुर जिला अतिथि गृह में सिविल सर्जन, भागलपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक कर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का समीक्षा करेंगे।
गुरुवार 24 दिसंबर को दरभंगा में बनने वाले एम्स के चयनित स्थल का निरीक्षण श्री चौबे भारत सरकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ करेंगे। इसके उपरांत वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बंद रहे सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों के अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित हेल्थ रिसर्च कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा से ही श्री चौबे वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।