इनारबरवा पंहुचा मगरमच्छ, दहशत

0

बगहा : एक विशाल मगरमच्छ रविवार रात को प्रखंड के इनारबरवा गांव की सरेह में पंहुच आया। जहां आकर वह धनई यादव के घर की चहारदीवारी में आने का प्रयास करने लगा। यहां घर में मौजूद लोगों ने उसकी आहट महसुस हो गई। बाहर आकर जैसे ही लोगों ने देखा तो वहां एक विशाल मगरमच्छ था। इस वजह से वे काफी डर गए। डर से वे चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर गांव के काफी लोग पंहुच गए। जहां से उन्होंने उसे बांस व लकड़ियों के सहारे सरेह में धकेल दिया। बावजूद वह बार-बार गांव की तरफ आने का प्रयास करता रहा। इसको लेकर डरे लोगो ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर जब तक कोई रेस्क्यू दल यहां पंहुचता, इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई। और, उसे मोटा रस्सी से दबोच लिया। देर रात को गोबर्द्धना से एक रेस्क्यू दल पहुंच गया। जहां से उसने उसे जाल में कैद कर लिया। इस बाबत प्रभारी रेंजर रंजीत राय ने बताया कि रविवार रात को एक मगरमच्छ रामनगर के इनारबरवा में पहुंच आया। जहां एक रेस्क्यू दल भेजा गया। वहां से उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर गंडक नदी के समीप छोड़ दिया गया।

विभोर पाण्डेय 

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here