Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

इन तरीकों से वित्तीय धोखाधड़ी से बचिए, RBI कर रहा जागरूक

राजधानी में लगे नाबार्ड हाट मेला में लगे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा वित्तीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए RBI वित्तीय जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत क्लास 6th से 12th तक के बच्चों जो विभिन्न स्कूल जैसे सैनिक स्कूल, डीपीएस इत्यादि में जाकर वहां के बच्चों को विभिन्न वित्तीय जानकारी दी जाती है। जिससे आगे उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो।स्कूलों के आलावा विभिन्न जिलों में जाकर वित्तीय साक्षरता अभियान चलाकर वहां के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत जन धन योजना, जिसमें लगभग 36 करोड़ अकाउंट खोले गए हैं, आरबीआई की कोशिश है कि कम डिटेल लेकर और कम समय में लोन देने की प्रक्रिया को सफल बनाएं। कस्टमर बिना बैंकर के हेल्प लिए फॉर्म भर सके और साथ ही kyc और अकाउंट ओपनिंग फॉर्म इन सभी चीजों को सरल करने के लिए प्रयास कर रही है।

वित्तीय जागरूकता अभियान में लोगोंको जानकारी दे रहे अधिकारी कहते हैं कि जाली नोट के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए, लेनदेन के समय ध्यान देने चाहिए, देशवासी इसके प्रति जागरूक हो जाए तो जाली नोट की परेशानी धीरे-धीरे कम हो जाएगी। किसी भी बैंक में किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत होती है और वहां के लोग शिकायत दूर नहीं कर पाते हैं, तो RBI बैंकिंग लोकपाल का अलग से एक डिपार्टमेंट है, उस पर शिकायत कर सकते हैं या वेबसाइट पर जाकर या पत्र के माध्यम से बैंकिंग लोकपाल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। रिज़र्व बैंक का प्रयास रहेगा कि लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।

निशा भारती