संक्रांति मेले में बकरे की जगह काट डाली उसे पकड़ने वाले की गर्दन

0

नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दौरान एक मंदिर में जानवरों की बलि के दौरान गजब वाकया हुआ। बलि में जब बकरे की गर्दन काटने की रस्म शुरू हुई तो नशे में धुत एक शख्स ने बकरे की जगह उसे पकड़ कर खड़े व्यक्ति की ही गर्दन काट डाली।

चित्तूर के यलम्मा मंदिर की घटना

जानकारी के अनुसार घटना चित्तूर के वलसापल्ले स्थित यलम्मा मंदिर का है। संक्रांति के मौके पर यहां तीन दिनों तक त्योहार मनाया जाता है। इसी दौरान पशु बलि का भी आयोजन किया जाता है। बलि वाले दिन सुरेश नामक युवक बकरे को पकड़ कर खड़ा था। आरोपी युवक चलापथी नशे में धुत था। उसने बलि के लिए धारदार गड़ांसा उठाया और अचानक बकरे की जगह सुरेश की गर्दन उड़ा दी। इस घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गये।

swatva

नशे में धुत था आरोपी युवक

घटना के बाद सुरेश को बुरी तरह जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी उस वक्त नशे में धुत था। यह पता लगाया जा रहा है कि उसकी सुरेश से कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here