इन प्रमुख रूटों पर 15 अप्रैल से चलेंगी कुछ चुनिंदा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की आशंकाओं के बीच कुछ प्रमुख रूटों पर सीमित संख्या में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। देश के बड़े शहरों में फंसे लाखों प्रवासी लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी समझा गया। इसके बाद सभी रेल डिविजनों और जोनल कार्यालयों ने 15 अप्रैल से ट्रेन चलाने संबंधी एक्शन प्लान रेलवे बोर्ड को सौंप दिया। अब रेलवे बोर्ड सिर्फ केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है।
बड़े शहरों में फंसे प्रवासियों को घर पहुंचाना जरूरी
जानकारी के अनुसार फिलहाल दिल्ली—हावड़ा, दिल्ली—मुंबई, दिल्ली—अहमदाबाद, दिल्ली—लखनऊ, मुंबई—हावड़ा, अमृतसर—हावड़ा आदि प्रमुख रूटों पर ट्रेनें चलाई जाएंगी। कोरोना वायरस पर गठित मंत्रियों के समूह और विभिन्न राज्य सरकारों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का मन बना लिया है। ऐसे में विभिन्न बड़े शहरों में फंसे विभिन्न राज्यों के लाखों को उनके घर तक पहुंचाना जरूरी हो गया है। इसी के लिए 15 अप्रैल के बाद चरणबद्ध तरीके से ट्रेन चलाने का एक्शन प्लान भेजा गया है।
विशेष पार्सल ट्रेनों से जरूरी सामग्री की आपूर्ति
इसबीच रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान लाने-ले जाने के लिए विशेष पार्सल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं। इसका उद्देश्य आवश्यक सामग्री की ढुलाई करना है। फिलहाल ऐसी पार्सल ट्रेनों का संचालन राजस्थान के विभिन्न शहरों के बीच शुरू किया गया है। आगे इसे देश के अन्य हिस्सों में भी जरूरी सामग्री को पहुंचाने के लिए शुरू किया जाएगा।