JDU में RCP बस एक आम कार्यकर्ता, पार्टी में होगी जरूरत तभी मिलेगी जिम्मेदारी

0

पटना : जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी मित्र रहे आरसीपी सिंह ने बीते दिन मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि वो इनको जदयु में क्या जिम्मेदारी दी जाएगी। वैसे आरसीपी इससे पहले इस्पात मंत्रालय संभाल रहे थे, लेकिन उनकी राज्यसभा सदस्यता आज यानी 7 जुलाई को खत्म हो रही थी और जदयू ने वापस से इनको राज्यसभा नहीं भेजा था , ऐसे में उनके लिए अपनी सदस्यता बनाएं रखना काफी कठिन था, इसी को ध्यान में रखते हुए इन्होंने कल मोदी कैबिनेट बैठक में अपना इस्तीफा सौंप दिया।

अब आरसीपी सिंह जदयू में हैं बस एक कार्यकर्ता

वहीं, अपने इस्तीफा देने के बाद अब आरसीपी बिहार आ गए हैं। इधर, उनके वापस से पहले जदयू संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब आरसीपी सिंह जदयू में हैं बस एक कार्यकर्ता हैं। फिलहाल उनकी इतनी भूमिका है। वैसे आरसीपी सिंह को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला लेंगे।

swatva

इधर, दिल्ली से बिहार आने पर आरसीपी सिंह का उनके कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम जेडीयू में नहीं हैं बल्कि आरसीपी के कार्यकर्ता हैं।

वहीं, जब इस बयान की जानकारी उपेन्द्र कुशवाहा को दी गई तो उन्होंने कहा कि अब खुद ही कोई कहे की जेडीयू त्याग दिया तो फिर हमसे सवाल पूछने की जरूरत क्या है? अपनी बात दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह जेडीयू में हैं बस इतनी भूमिका फिलहाल है।

पार्टी में जिम्मेदारी देने तैयारी जैसा कुछ भी नहीं

इसके अलावा कुशवाहा ने यह सवाल किया गया कि आपके हिसाब से आरसीपी को अब क्या जिम्मेदारी दी जा सकती है और इसको लेकर पार्टी के अंदर क्या तैयारी हो रही है, तो उन्होंने कहा कि पार्टी में जिम्मेदारी देने तैयारी जैसा कुछ भी नहीं होता है। जब पार्टी जरूरत महसूस करती है तब किसी भी नेता को जवाबदेही देती है। मेरी समझ से आज की तारीख में आरसीपी सिंह जेडीयू में हैं। जेडीयू में वे अब नेता के रूप में रहेंगे या कार्यकर्ता के रूप में रहेंगे जैसे भी रहेंगे आज जेडीयू में ही रहेंगे।

वहीं, जब यह सवाल किया गया कि कुछ लोगों का कहना है कि आरसीपी ने जदयू को त्याग दिया है तो उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा नहीं दिया है ऐसा मैं महसूस करता हूं। बाकि उनके लोग यदि कह रहे है कि जेडीयू को त्याग दिया है तो इस पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं हो सकती है। यह निर्णय उन लोगों का होगा। आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह सब काल्पनिक सवाल है और ऐसे सवालों का जवाब देना संभव नहीं है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here