Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट बेगुसराय

डर और गुस्से में ASI ने ऐसे भरी महिला की मांग कि वीडियो हो गया वायरल

पटना/बेगूसराय: क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस गश्त लगाती है। लेकिन बिहार पुलिस के एक एएसआई ने गश्त के दौरान ऐसा कारनामा किया जिसकी कलई खुलने पर पूरा महकमा शर्मसार है। मामला बेगूसराय का है जहां सोशल मीडिया पर एक एएसआई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एएसआई गुस्से और डर से एक महिला की मांग में ताबड़तोड़ सिंदूर डाल रहा है। वायरल वीडियो में दिखने वाला यह शख्स बेगूसराय में उत्पाद थाना में कार्यरत एएसआई सुमंत कुमार शर्मा है। जिस महिला की मांग में वह सिंदूर डाल रहा है उससे वह प्यार करता है।

गश्त के दौरान महिला को जाल में फंसाया

चौंकाने वाली बात यह कि एएसआई पहले से शादीशुदा और बाल—बच्चों वाला है। अभी वह बेगूसराय उत्पाद थाना में कार्यरत है। बताया जाता है कि वर्ष 2020 में उक्त एएसआई भगवानपुर थाना में कार्यरत था। वहां गश्ती के दौरान उसकी छोटी देवी नाम की महिला से मुलाकात हुई। दोनों में नजदीकियां बढ़ी और महिला के मुहल्ले में पुलिस की गश्त कुछ ज्यादा ही बढ़ गई। इसके बदा दोनों साथ रहने लगे और बाद में 2020 में ही लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में शादी भी कर ली। लेकिन उसका कोई प्रमाण न होने के कारण महिला एएसआई पर बजाप्ता शादी के लिए दबाव बनाने लगी।

अभी भी दोनों एक साथ रह रहे

बताया जाता है कि एक दिन महिला के कुछ रिश्तेदार उनके घर पहुंच गए और एएसआई से शादी पर पूछताछ करने लगे। महिला भी यही चाहती थी। पहले तो एएसआई टालता रहा। फिर गुस्से में आकर उसने महिला के माथे पर एक के बाद एक पांच बार सिंदुर डाल दिया। मौके पर परिजनों ने वीडियो भी बना लिया जो वायरल हो रहा है। महिला भी पूर्व से शादीशुदा है लेकिन वह पहले पति को पंचायत कराकर उसे छोड़ चुकी है और एएसआई के साथ ही रहती है।