बिहार में अब जेल की जगह जुर्माना, दारूबंदी Act में किसे मिलेगी छूट यहां जानें…

0

पटना : बिहार सरकार शराबबंदी कानून में बदलाव और ढील देने की तैयारी में है। इससे संबंधित मसौदा भी तैयार कर लिया गया है और इसे शीघ्र ही अमल में लाये जाने की खबर है। नये मसौदे के अनुसार अब पहली बार शराब पीने वाले को अरेस्ट नहीं किया जाएगा, बल्कि उसे सिर्फ जुर्माना लेकर छोड़ा जाएगा। इसके अलाव जिस वाहन में दारू पकड़ी जाएगी, उसे भी अब जब्ती की बजाए जुर्माना लेकर छोड़ा जा सकता है।

दबाव में नीतीश, तैयार किया मसौदा प्रस्ताव

सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि तमाम राजनीतिक दलों के दबाव और जहरीली शराब से राज्य में हो रही मौतों से नीतीश सरकार काफी दबाव में है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कानून पर काफी रिव्यू—मंथन किया। अब सरकार दारूबंदी के उल्लंघन मामले में तत्काल गिरफ़्तारी वाले नियम को हटा सकती है।

swatva

पहली बार दरू पीने पर अब सिर्फ जुर्माना

यह भी पता चला कि अवैध तरीके से शराब बनाने वाले और बेचने वालों के लिए कानून पहले की तरह ही कठोर रहेगा। फिलहाल सरकार बिहार निषेध और उत्पाद शुल्क अधिनियम, 2016 में होने वाले परिवर्तनों को लेकर तैयार प्रस्तावित मसौदे को विधानसभा में भी बहस के लिए ला सकती है। नये मसौदे में इस कानून में कई तरह के सुधारों की बात कही गई है।

प्रस्तावित मसौदे में ये बदलाव शामिल

  • संशोधन प्रस्ताव में मौजूदा दारूबंदी कानून की धारा 37 के तहत शराब पीने पर पांच साल से लेकर 10 साल तक की जेल और यहां तक ​​कि आजीवन कारावास की सजा का भी प्रावधान है। लेकिन संशोधन में सिर्फ जुर्माने की बात कही गई है। वहीं जुर्माना नहीं भुगतान करने की स्थिति में एक महीने कारावास की सजा मिल सकती है।
  • प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि बार—बार इसी तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के मामले में राज्य सरकार अधिसूचना द्वारा अतिरिक्त जुर्माना या कारावास या दोनों निर्धारित कर सकती है।
  • दारूबंदी अधिनियम के अध्याय VII को हटाना भी नये प्रस्ताव में शामिल है। यह अभियुक्तों की नजरबंदी से संबंधित है। इसमें धारा 67, धारा 68 और धारा 70 (तत्काल गिरफ्तारी) को हटाने का प्रस्ताव किया गया है।
  • संशोधन प्रस्ताव में धारा 55 को हटाने का भी प्रावधान है जिसके अनुसार सभी अपराध समझौते के योग्य नहीं हैं। इसका मतलब है कि अब मामलों को वापस लिया जा सकता है और अदालतों के अंदर या बाहर दो पक्षों के बीच समझौता किया जा सकता है।
  • वर्तमान में सभी अपराधों की सुनवाई निचली अदालतों द्वारा की जाती है। लेकिन संशोधन के तहत इन अपराधों को कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षण के माध्यम से निपटाया जाएगा। इसके अलावा दारूबंदी एक्ट की धारा 57 के तहत शराब ले जाने के कारण जब्त किए गए वाहनों को जुर्माने के भुगतान पर अब उन्हें छोड़ने की अनुमति देने का भी प्रावधान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here