बिहार में बच्चों को भोजन के साथ मिलेगा नाश्ता, कुपोषण प्रभावित जिलों से होगी शुरुआत
पटना : बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब मध्यान भोजन के साथ सुबह का नास्ता भी बिहार सरकार द्वारा दिया जाएगा। मध्याह्न भोजन योजना के अंतगर्त बच्चों को दोपहर के भोजन से पहले ब्रेकफास्ट दिया जायेगा। इस योजना के तहत बिहार के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चों को फायदा मिलेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग यूनिसेफ की मदद से सभी बच्चों की सेहत का सर्वेक्षण भी कराएगा।
दरअसल, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर अमल करते हुए बिहार सरकार बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सेहत का भी पूरा ख्याल रखने की योजना बना रही है। इसी को लेकर नीतीश सरकार ने मिड डे मील से पहले नाश्ता देने को लेकर ऐलान किया है।
वहीं, इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि “नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार ने प्री-नर्सरी और प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए मध्याह्न भोजन से पहले नाश्ता देने की योजना को सहमति दी है। अभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सिर्फ मध्याह्न भोजन ही दिया जाता है। हालांकि सुबह का नाश्ता देने की शुरुआत अभी ऐसे जिलों से की जाएगी, जो कुपोषण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
गौरतलब है कि, ये नाश्ता प्री-नर्सरी या प्राइमरी के बच्चों को मध्याह्न भोजन से पहले दिया जाएगा। नाश्ता स्कूल के किचेन में नहीं बनेगा। नाश्ता क्षेत्रीय स्वयंसेवी या महिला संगठनों की मदद से तैयार कराया जाएगा। यह पैक्ड फूड पोषण से भरपूर होगा। इसे लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से सुझाव भी मांगा है।